- जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, सेवाओं की बेहतरी का दिया निर्देश
- निर्माणाधिन मॉर्डन अस्पताल की गुणवत्ता का रखें ध्यान, समय पर पूर्ण करायें निर्माण कार्य
- अस्पताल परिसर में वाहनों की पार्किंग व जल निकासी संबंधी इंतजाम को बेहतर बनाने का आदेश
अररिया, 23 अगस्त ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर प्रशासनिक प्रयास जारी है। इसे लेकर चिकित्सा संस्थानों के निरीक्षण व अनुश्रवण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी इनायत खान ने बुधवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मॉर्डन अस्पताल भवन सहित अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध चिकित्सकीय इंतजामों का बारीकी से मुआयना किया। इस क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार व इसकी बेहतरी से संबंधित कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
मॉर्डन अस्पताल के निर्माण में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान-
मॉर्डन अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिये। निर्धारित समय पर निर्माण कार्य पूर्ण कर इसे विभाग को समर्पित करने का निर्देश उन्होंने संबंधित एजेंसी के अधिकारियों को दिया। इसके बाद जिलाधिकारी नवजात बच्चों के विशेष देखभाल के लिये संचालित एसएनसीयू पहुंची। जहां पूर्व से 09 बच्चे इलाजरत मिले। सभी चिकित्सक व स्टॉफ भी ड्यूटी पर तैनात पाये गये।
डीएम ने बच्चों के परिजनों से उपलब्ध कराये जा रहे चिकित्सकीय इंतजामों की पड़ताल की। इसी तरह ओपीडी के निरीक्षण के क्रम में निर्धारित रोस्टर के मुताबिक चिकित्सक व कर्मी ड्यूटी पर तैनात मिले। इमरजेंसी वार्ड व जीविका द्वारा संचालित स्वास्थ्य सहायता केंद्र के निरीक्षण के उपरांत अस्पताल परिसर में संचालित ऑक्सीजन प्लांट पहुंची। इसके क्रियान्वयन से संबंधित जरूरी पड़ताल स्वास्थ्य अधिकरियों से की गयी। बताया गया कि 200 एलपीएम क्षमता वाला प्लांट पूर्णत: क्रियाशील है। वहीं 600 एलपीएम क्षमता वाले प्लांट को भी जल्द क्रियाशील बनाने के लिये इसकी साप्ताहिक समीक्षा का निर्देश दिया गया। साथ ही मॉर्डन अस्पताल के विभिन्न वार्डों के बेड को भी ऑक्सीजन सुविधा से लैस करने का आदेश उन्होंने दिया।
पार्किंग व जन निकासी सुविधा को बनाये बेहतर -
सदर अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में बेतरतीब ढंग से पार्क किये वाहन व जहां तहां जलजाव को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। इससे इलाज के लिये अस्पताल आने वाले मरीजों को हो रही परेशानी पर चिंता जाहिर करते हुए इससे अविलंब दुरुस्त कराने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने परिसर में सुनियोजित ढंग से वाहनों की पार्किंग व नगर परिषद अररिया से समन्वय स्थापित करते हुए जल निकासी के उत्तम इंतजाम सुनिश्चित कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह, डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएनई संतोष कुमार, डीपीसी राकेश कुमार, अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.