फारबिसगंज
Son of Simanchal Gyan Mishra
लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत भागकोहलीय पंचायत में हरी झंडी दिखाकर मुखिया जैबून निशा और प्रखंड विकास प्राधिकारी(BDO) द्वारा पंचायत के सभी स्वच्छता कर्मी को हर घर रवाना किया गया मोके पे मौजूद मुखिया प्रतिनिधि रियाज़ अनवर, सरपंच प्रतिनिधि गिरानंद मंडल उपमुखिया सागर चौधरी और सभी वार्ड सदस्य साहित ग्रामीण लोग रहे मौजूद।
इस अभियान के तहत हर घर , दुकान से स्वच्छता कर्मी द्वारा गीला और सूखा कचरा उठा कर भागकोहलीय को स्वच्छ बनाया जायेगा।