Header Ads Widget

सदर अस्पताल में मुंह के कैंसर के बायोप्सी जांच सेवा का संचालन हुआ शुरू



  • सदर अस्पताल में मुंह के कैंसर के बायोप्सी जांच सेवा का संचालन हुआ शुरू
  • विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में संदिग्ध एक मरीज का हुआ सफल बायोप्सी  

अररिया, 13 अगस्त् । 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA 

जिले में मुंह के कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिये अच्छी खबर है। अब मरीजों को बायोप्सी के लिये पूर्णिया, पटना सहित अन्य बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना होगा। बायोप्सी की सुविधा उन्हें सदर अस्पताल में ही उपलब्ध हो सकेगा। बीते शनिवार सदर अस्पताल में कैंसर के एक संदिग्ध मरीज का सफलता पूर्वक बायोप्सी किया गया। सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर सदर अस्पताल में बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध है। इससे मूंह के कैंसर के संभावित मरीजों को काफी सहुलियत होगी। उन्होंने बताया कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान होने पर आसानी से इसका इलाज संभव है। 



सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मेहता व होमी भाभा कैंसर एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ साइना, डॉ मैत्रयी व उनके टीम के द्वारा पहली बार मुंह के कैंसर के एक संदिग्ध मरीज का बायोप्सी सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

बायोप्सी की मदद से कैंसर की पहचान आसान 

सिविल सर्जन ने बताया कि बायोप्सी की मदद से आसानी से कैंसर की पहचान संभव है। इसके लिये मरीज के मुंह के अंदर प्रभावित इलाके से टिशु नमूने के रूप में जांच के लिये लिये जाते हैं। जांच के लिये नमूनों को लेबोरेट्री भेजा जाता है। सिविल सर्जन ने बताया कि मुंह में बनी रहने वाली किसी भी तरह की असहजता घाव या दर्द की होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सलाह पर जांच जरूरी करा लेनी चाहिये। ताकि कैंसर होने की स्थिति में इसका समय पर इलाज संभव हो सके। 
मरीजों का समय पर जांच व उपचार होगा संभव 
डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में बायोप्सी सेवाओं का संचालन मुंह के कैंसर के संभावित मरीजों के लिये महत्वपूर्ण है। 



अस्पताल में पूर्व से ही कैंसर ओपीडी सेवा संचालित किया जा रहा है। इसमें होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर मुजप्फरपुर के चिकित्सक पदस्थापित हैं। बायोप्सी सेवा का संचालन शुरू होने से संभावित मरीजों का समय पर जांच व उपचार संभव हो सकेगा। 

शुरूआती लक्षणों के आधार पर रोग की पहचान आसान 

कैंसर ओपीडी में कार्यरत चिकित्सक डॉ साइना ने बताया कि शुरूआती लक्षणों के आधार पर कैंसर रोग की पहचान आसान है। इसके लिये सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा संचालित किया जा रहा है। ओपीडी सेवा का संचालन सोमवार से शनिवार सुबह 09 बजे से 05 बजे तक संचालित है। इसके माध्यम से मरीजों को स्क्रीनिंग व जांच के साथ जरूरी परामर्श संबंधी सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को कैंसर के खतरों के प्रति जागरूक किये जाने की जानकारी उन्होंने दी।