Header Ads Widget

10वीं एवं 12वीं के टॉपर छात्र छात्राएं किए जाएंगे पुरस्कृत, प्रतिभा सम्मान समारोह 30 जुलाई को ।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

पटना। निजी विद्यालयों की संगठन बिहार पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन कई वर्षों से 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते आई है। इस वर्ष भी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 30 जुलाई (रविवार) को पटना स्थित रवींद्र परिषद के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

निम्न बातों की जानकारी संगठन द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। मंगलवार को बिहार पब्लिक स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा पटना एग्जिबिशन रोड स्थित राजदरबार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमे पत्रकारों को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एस. सोहैल सचिव श्री प्रेम रंजन एवं कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह ने कहा की संगठन के द्वारा प्रति वर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 30 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे बिहार के सभी जिलों से निजी विद्यालयों के 10वीं एवं 12वीं (सभी संकाय) के छात्र छात्राएं जिन्होंने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया हो उन्हें संगठन के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने कहा की पुरस्कार मिलने से छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई होता है और भविष्य में उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने निजी विद्यालयों के प्रबंधन एवं प्राचार्यों से अपील करते हुए कहा की 30 जुलाई से पहले सभी बच्चों की सूची तैयार कर संगठन के ईमेल और व्हाट्सएप पर भेज दें और उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया जाए। 

उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहैल ने कहा की संगठन का ऐसा लक्ष्य होता है की शिक्षा का मान बढ़ने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया जाए। सचिव श्री प्रेम रंजन ने कहा की शिक्षकों के सम्मान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भी शीघ्र ही किया जाएगा, जिसमे बिहार के सभी जिलों से शिक्षकों को चयनित कर सम्मानित किया जाएगा। कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह ने कहा की आगामी 30 जुलाई को बिहार मंत्रिमंडल के मंत्री एवं अधिकारी गण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जिससे बच्चों का मनोबल और ऊंचा होता है। 

प्रेस वार्ता में उक्त पदाधिकारियों के अलावा सचिव देवेंद्र सवर्ण, रघुवंश कुमार, मनन सिन्हा, निशांत कुमार, अशोक कुमार, सुरेंद कुमार, परशुराम सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।