पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कल्याणपुर पैपुरा पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों ने पंचायत के सात वार्डो में नल जल योजना को बन्द देख पेयजल के लिए हाथों में बाल्टी लेकर बुधवार को प्रखण्ड कार्यालय पहुंच गए। जहां बन्द सभो नल जल योजनाओं को चालू कराने की मांग सम्बन्धी आवेदन प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा है।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष पालीगंज इलाके में बारिश नही होने के कारण भूमिगत जल स्तर काफी नीचे चला गया है। जिससे अधिकांश हैण्डपम्प भी पानी देना बंद कर दिया है। यहां तक कि नहरों में भी पानी की किल्लत है। ऐसी स्थिति को देख पूर्व में ही सरकार के सात महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक नल जल योजना के तहत पंचायतों के सभी वार्डो में पम्प सेट लगवानी थी। लेकिन कुछ वार्डो में आजतक नल जल योजना के तहत पम्पसेट नही लगाई गई। इस स्थिति में उन वार्डो कद लोगो को पेयजल भी नही मिल पा रही है।
यही स्थिति पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कल्याणपुर पैपुरा पंचायत स्थित सात वार्डो की है। जहां ग्रामीणों को नल जल योजनाओं के तहत पेयजल नही मिल पा रहा है। जिसे देख ग्रामीणों ने बुधवार को अपने हाथों में खाली बाल्टी लेकर बन्द नल जल को चालू कराने की मांग करते हुए पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय पहुंच गया व हंगामा झरने लगे। जहां उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया गया। मौके पर ग्रामीणों ने पंचायत के सभी वार्डो में बन्द नल जल को चालू कराने की मांग करते हुए एक आवेदन प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा है।