ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
- रानीगंज नगर पंचायत में डस्टबिन खरीद में अनियमितता।
- मुख्य पार्षद सहित अन्य पार्षदों ने पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पर राशि की बंदरबांट का लगाया आरोप।
- मुख्य पार्षद ने जांच कर की कार्रवाई की मांग।
अररिया से सन ऑफ सीमांचल ज्ञान मिश्रा
अररिया जिला अंतर्गत रानीगंज नगर पंचायत में हुए डस्टबिन खरीद में राशि की बंदरबांट का आरोप पार्षदों एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाया है।पार्षदों का आरोप है की बिना टेंडर के ही पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा द्वारा लगभग एक करोड़ रूपए का सामान खरीद लिया गया और गलत तरीके से भुगतान किया गया है जिसकी जांच होनी चाहिए ।
पार्षद निशा कुमारी ने कहा की डस्टबिन खरीद लिया गया लेकिन उसे कही भी नही लगाया गया जिसके कारण सड़क पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है ।वही अन्य पार्षदो ने वरीय अधिकारियों से पूरे मामले के जांच की मांग की है। वही मुख्य पार्षद रूपा देवी ने कहा की डस्टबिन सहित अन्य उपस्कर की जो खरीद हुई है उसमे खुले आम पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा अनियमितता बरती गई है ।
उन्होंने कहा की बिना निविदा के ही लगभग एक करोड़ रुपए का सामान खरीद लिया गया।यही नहीं उन्होंने गलत तरीके से भुगतान का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से करने की बात कही है। जबकि पूरे मामले पर नगर परिषद फारबिसगंज में पदस्थापित कर्मी कामाख्या नारायण सिंह ही बायर हैं सामान खरीद बिक्री के जिनपर यह आरोप है की उनके द्वारा दिए गए ओटीपी पर भुगतान हुआ है उनका कहना है की उन्होंने रानीगंज में कोई काम ही नहीं किया है और अगर उनका ओटीपी बताया जा रहा है तो यह जांच का विषय है इस मामले पर जांच होनी चाहिए ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पार्षदों के द्वारा पूर्व में आयुक्त को भी जांच के लिए आवेदन दिया गया है।
बता दे पूर्व से ही कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा के ऊपर कई आरोप लगे हैं जो कि अभी जॉच चल ही रहा है । वही पूरे मामले पर पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार झा से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका ।