- पालीगंज में प्यासी जनता की सहायता में जुटे पूर्व विधायक प्रत्याशी सुनील यादव
- 5 टैंकरों की ब्यवस्था कर जनता तक पहुंचा रहे निशुल्क पेयजल
पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में वर्षा नही होने के कारण भूमिगत जलस्तर में कमी हो गयी है। जिसके कारण अधिकांश गांवों में हैण्डपम्प पानी देना बंद कर दिया है। कुछ गांवों में मुख्यमंत्री के सात निश्चजय योजना के तहत नल जल योजना की शुरुआत नही हुई है। नहरों नालों, नदियों तथा तालाबो में पानी नही है। जिससे यहां के प्राणियों के साथ मानवों को भी जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि सरकार भी इस ओर ध्यान नही दे रही है। प्यास से तड़़पती जनता हाथों में खाली बाल्टी लेकर कभी सड़कों पर तो कभी कार्यालयों पर प्रदर्शन कर रहे है। लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंग रही है।
ऐसी हालत में पेयजल के लिए तड़़पती जनता को देख पालीगंज के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी सुनील यादव ने जनता की सहायता में जुट चुके है। उन्होंने अपनी ओर से 5 टैंकरों की ब्यवस्था कर सभी गांवों में निशुल्क पेयजल उपलब्ध करवा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार से इस सेवा की शुरुआत करवा दिया है। साथ ही उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर जारी कर जनता से अपील किया है कि जिस गांवों में जनता को पेयजल की आवश्यकता हो कृपया मोबाइल नम्बर 8544314918 तथा 9065715456 पर कॉल कर सूचना दें। उस गांव तक टैंकरों की माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवा दी जाएगी।
इस सम्बंध में शुक्रवार को जरखा गांव के लिए टैंकरों को रवाना करते हुए सुनील यादव ने कहा कि पेयजल सभी लोगो की आवश्यकता है। जितना हमसे बन सकेगा उतना जनता के हित व भलाई करूंगा। फिलहाल स्थिति को देखते हुए अपनी निजी फंड से 5 टैंकरों की ब्यवस्था कर पालीगंज विधानसभा के सभी जरूरतमंद गांवों तक सूचना मिलते ही पेयजल उपलब्ध करवा रहा हूँ।