- परिवार नियोजन के महत्व व उपलब्ध संसाधन के प्रति लोगों को जागरूक करेगा सारथी रथ
- जिले में दो चरणों में संचालित किया जा रहा है जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
- स्वास्थ्य अधिकारियों ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया क्षेत्र रवाना
अररिया, 08 जुलाई ।
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिले में जनसंख्या नियंत्रण संबंधी उपायों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से 27 जून से 31 जुलाई के बीच जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके पहले चरण में 27 से 10 जुलाई तक दंपति संपर्क पखवाड़ा व दूसरे चरण में 11 से 31 जुलाई तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को सदर अस्पताल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सारथी रथ को एसीएमओ डॉ राजेश कुमार, डीआईओ डॉ मोईज, डॉ राजीव बसाक, सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार, डीपीएम संतोष कुमार व डीसीएम सौरव कुमार ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया। कुल नौ सारथी रथ को जिले के सभी प्रखंडों में जन जागरूकता के लिये क्षेत्र रवाना किया गया।
जनसंख्या नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती अभियान का उद्देश्य
एसीएमओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि आम लोगों को छोटे परिवार के महत्व से अवगत कराते हुए जनसंख्या नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अभियान के क्रम में योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं की जानकारी देते हुए उन्हें सुलभता पूर्वक समुचित सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाना है।
डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि आम लोगों को संबेधित सेवाओं के इस्तेमाल के प्रति प्रेरित करने, शादी के तीन साल बाद पहला बच्चा व दो बच्चों के बीच पर्याप्त अंतर रखने के लिये अभियान के क्रम में प्रेरित किया जा रहा है। जो किसी परिवार की खुशहाली व जच्चा-बच्चा की सुरक्षा व सेहतमंद जींदगी के लिये जरूरी है।
परिवार नियोजन के प्रति लोग हुए हैं जागरूक
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि हाल के वर्षों में जिले में परिवार नियोजन संबंधी उपायों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हुई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 46 फीसदी लोग किसी न किसी रूप में परिवार नियोजन संबंधी उपायों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा है। लोग इसके प्रति जागरूक हुए हैं।
स्वास्थ्य संस्थानों पर होगा नियोजन मेला आयोजित
डीसीएम सौरव कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन के महत्व व इसके लिये उपलब्ध विभिन्न उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 11 जुलाई को जिले के सभी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जायेगा। इतना ही नहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्तर पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिये रैली, परिचर्चा सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में 11 जुलाई को शहर में साइकिल रैली निकाली जायेगी। रैली अररिया कॉलेज से निकल शहर के विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए पुन: कॉलेज परिसर पहुंच कर संपन्न होगा।