Header Ads Widget

को ली मार्शल आर्ट्स के द्वारा 24वां अंतर्राज्यीय कराटे प्रतियोगिता 2023 पटना में किया गया आयोजन ।


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆


न्यूज़ डेस्क। आज दिनांक-09.07-2023 को ली मार्शल आर्ट्स के द्वारा पटना के होटल मौर्या के बोद्धी बैंक्वेट हॉल में 12.00 बजे दिन से 24वां अंतर्राज्यीय कराटे प्रतियोगिता 2023 आयोजित किया गया। जिसका रंगारंग उद्घाटन ऑल इण्डिया वाडोकाई एसोसिएशन के नेशनल चीफ सिहान राजेश अग्रवाल ने किया। इसमें विभिन्न प्रदेशों बिहार, झारखण्ड, उत्तराखंड, गुजरात तथा उड़ीसा से आये लगभग 255 प्रतिभागियों (लड़के एवं लड़कियों) ने अपने-अपने कैटोगिरी (सब-जूनियार, जूनियर कैडेट, सीनीयर) ने अपने प्रतिद्वंदियों से मुकाबला कर अपने कला कौशल का बेहतर नमूना पेश करते हुए विजेता बने। इस वर्ष ली मार्शल आर्ट्स 25वां वर्षगांठ मना रहा है इसलिए यह प्रतियोगिता के लिए खास रहा। 




प्रतियोगिता के अन्त में सभी विजेताओं को ऑल इण्डिया वाडोकाई के नेशनल चीफ राजेश अग्रवाल ने स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया तथा प्रतियोगिता में आये ली मार्शल आर्ट्स से जुड़े सारे गणमान्य पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का समापन करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष तथा ली मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह संस्थापक सिहान अविनाश कुमार ने भविष्य में इस तरह के प्रतियोगिताओं के आयोजन पर बल दिया। 




कार्यक्रम का समापन करते हुए सिहान अविनाश कुमार ने कहा कि आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं का अयोजन होना चाहिए जिससे खिलाड़ियों के मार्शल आर्ट्स के नये-नये तकनीक की जानकारी मिल सके।