अररिया । कल 13 जुलाई को पटना के गांधी मैदान से होने वाले "विधानसभा मार्च" को लेकर आज अररिया जिला से हजारों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना हुए, उनको विधिवत झंडा दिखाकर रवाना करते हुए, पार्टी के प्रदेश कार्यसमिती सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत, जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, उदय शंकर उदय, अररिया नगर के पूर्व अध्यक्ष रणधीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सितांशु शेखर पिंटु, दिनेश भगत आदि मौजूद रहें।
#13JulyPatnaChalo


0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.