कैप्शन- अररिया प्रखंड के फूलबाड़ी गांव में अग्नि पीड़ितों को मदद करते एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय मिश्रा
- अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के फूलबाड़ी गांव में पिछले एक सप्ताह से अग्निकांड की हो रही अजीबोगरीब घटना
- शनिवार सुबह फूलबाड़ी गांव में छह परिवार के आठ घर जले थे
संवाद सूत्र,ताराबाड़ी(अररिया): अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत भुतहा पोखर टोला फूलबाड़ी गांव में लगातार एक सप्ताह से अग्निकांड की घटना घटित हो रही है। हालांकि रविवार को इस घटना का पूर्णवृति नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संजय मिश्रा सोमवार शाम फूलबाड़ी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा अपने निजी कोष से अंग वस्त्र व आर्थिक सहयोग दिया। वहीं श्री मिश्रा ने पीड़ित परिवार के बीच राहत सामग्री वितरण के दौरान सरकार से पीड़ित परिवार को प्रावधान के मुताबिक अधिक से अधिक मुआवजा देने की बात कही।
विदित हो कि अररिया प्रखंड के जमुआ पंचायत के वार्ड संख्या 13 अंतर्गत भुतहा पोखर टोला फूलबाड़ी में पिछले एक सप्ताह से अग्निकांड की अजीबोगरीब घटना घटित हो रही है। यहां के आधा दर्जन परिवार इस घटना से पीड़ित है। साथ ही गांव के लोग घटना से सहमे हुए हैं। कभी कपड़ा, कभी फर्नीचर, कभी टट्टी में आग लगकर पीड़ित परिवार को प्रभावित किया है। इसी सिलसिले में शनिवार सुबह करीब दस बजे अचानक अग्निकांड की घटना घटित हुई।
भीषण इस अग्निकांड में आधा दर्जन परिवार के आठ घर जलकर राख हो गया था। इस घटना में 15 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ितों में राज किशोर चौधरी, कमल किशोर चौधरी, प्रवीण चौधरी, देवकांत चौधरी, मनोज चौधरी, भावेश चौधरी आदि को काफी नुकसान हुआ है।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.