ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆
अररिया। केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 15 जुन को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर महागठबंधन द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम के सफलता के लिए महागठबंधन के सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की बैठक आज अररिया अतिथि परिसदन में आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष भाई आशीष पटेल जी ने की , बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मनीष यादव जी प्रधान महासचिव मनोज विश्वास जी कांग्रेस से इश्तियाक आलम साहब तपन तिवारी जी तनवीर आलम जी कॉमरेड नौशाद आलम कॉमरेड राम विनोद राय रामविलास यादव हम पार्टी से ताहिर साहब जिला अध्यक्ष रामानंद दास ऋषि देव जदयू के प्रदेश सचिव एवं ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी पवन मिश्रा रमेश राय राष्ट्रीय जनता दल के जगदीश झा गुड्डू, प्रवक्ता, जिला उपाध्यक्ष सरवर आलम अमित पूर्वे युवा राजद जिला अध्यक्ष गौरव कुमार राय बिट्टू प्रधान महासचिव वसीम अख्तर राजद संगठन कार्यक्रम प्रभारी अविनाश आनंद राजद नगर अध्यक्ष सुशील कुमार विश्वास एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी 9 प्रखंडों के लिए प्रखंड प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं
मुख्य मांगें :-
- जाति आधारित जनगणना कराने
- महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक लगाने
- संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध
- किसानों की आय दोगुनी करने
- उन्माद की राजनीति पर रोक लगाने
- दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना को बंद करने की साज़िश को बेनकाब करने एवं बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा ।