Header Ads Widget

आइए आप और हम मिलकर अररिया जिला को नशा मुक्त, बाल विवाह मुक्त, बाल यौन शोषण मुक्त , बाल श्रम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA



अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरूपयोग निवारण दिवस के अवसर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन यू. एस. के सहयोग से जागरण कल्याण भारती, फारबिसगंज, नगर-परिषद जोगबनी, 56 वाहिनी SSB बथनाहा एवं जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वावधान में जोगबनी नगर परिषद के टिकुलिया बस्ती के वार्ड न. 3 में आयोजित  क्रार्यक्रम आइए आप और हम मिलकर अररिया जिला को नशा मुक्त, बाल विवाह मुक्त, बाल यौन शोषण मुक्त , बाल श्रम मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  


                       

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेनानायक सुरेंद्र विक्रम, अतिथि अविनाश कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी, फारबिसगंज, नेपाल APF के सुरक्षा पदाधिकारी सोमराज खड़का, 56 के उप सेनानायक पी.प्रभाकरजिला स्तर पर स्थानीय शिकायत समिति के अध्यक्ष श्रीमती जया दूबे, ICDS के सुषमा भारती ने सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया वही अतिथियों का स्वागत ए-कंपनी जोगबनी के इंचार्ज पशुपति कुमार सिंह ने किया।




कार्यक्रम में पप्पू पटेल,कैसर रजा अंसारी,आकाश राय, ऋतिक चौधरी, विक्रम सिंह, अनिल झा,अशोक भगत,रमेश पासवान,राकेश रंजन सिंह,दीपक कुमार पासवान,सोनू कुमार, सचिन कुमार, यादव,मंजू सिंघा,गरिमा पाण्डेय, वेद प्रकाश ने भी अपने-अपने विचार रखें।

सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जबतक जनमानस की भागीदारी नही होगी तबतक प्रशासन को सफलता नही मिल सकती। इस अवसर पर नाश मुक्त,बाल विवाह मुक्त,बाल यौन शोषण मुक्त, बाल श्रम मुक्त अररिया जिला बनाने का शपथ सेनानायक सुरेंद्र विक्रम जी ने सभी को दिलाया।