Header Ads Widget

पालीगंज में कट्टा भिड़ाकर सात हजार नगद सहित एक मोबाइल छीना




बाइक पर सवार राहगीरों के साथ पीड़ित आसीन अंसारी।

पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज थाना क्षेत्र से गुजरनेवाली पाली अटौलह मुख्य सड़क पर सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने कट्टा भिड़ाकर एक युवक से सात हजार नगद सहित मोबाइल छीनकर भाग निकला।

जानकारी के अनुसार खिरिमोड थाना क्षेत्र के बनौली गांव निवासी मो. आसीन अंसारी सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार होकर अपना इलाज करवाकर पालीगंज से घर लौट रहा था। उसी दौरान उसे पाली अटौलह मुख्य सड़क पर नगमा गांव के पास बीच बधार में चार अज्ञात अपराधियों ने घेर लिया व (कट्टा) भिड़ाकर सड़क से कुछ दूरी पर ले गया। जहां उन अपराधियो ने आसीन अंसारी से एक मोबाइल व सात हजार नगद रुपया छीन लिया। जिसके बाद उन्होंने सड़क पर पहुंचकर सारी घटना राहगीरों से बताया। 

वही पीड़ित ने पालीगंज थाने पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सात हजार नगद सहित मोबाइल छिनने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।