Header Ads Widget

एएसपी ने बालू के अवैध कारोबार में जुड़े माफियाओं के 34 ट्रक - ट्रैक्टर को किया गया ज़ब्त



  • एएसपी ने बालू के अवैध कारोबार में जुड़े माफियाओं के 34 ट्रक - ट्रैक्टर को किया गया ज़ब्त
  • बिना चालान एवं ओवरलोड बालू का चल रहा था अवैध धंधा , कई मालिक चालक हुए गिरफ़्तार

पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार 

पटना सोनतटवर्तीय इलाक़े में बिना चालान एवं ओवरलोड बालू का अवैध धंधा चल रहा था । एएसपी ने ग़लत धंधा में जुड़े बालू माफियाओं के 34 ट्रक - ट्रैक्टर को ज़ब्त किया है । सभी के खिलाफ थाने में एफ़आइआर दर्ज किया गया है । इससे बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है । 
पटना ज़िले के दो महिला खनन निरीक्षकों पर जानलेवा हमले के बाद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने पुलिस- प्रशासन को बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की खुली छूट दी है । मुख्य सचिव ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट कर दिया है की अवैध बालू का कारोबार, खनन नहीं चलेगा और जो पदाधिकारी इससे लिप्त रहेगा उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी ।



बालू माफियाओं के खिलाफ पालीगंज एएसपी अवधेश दीक्षित स्वयं कमान सम्भालें हुए बालू माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे है । बीते सोमवार की रात्रि से मंगलवार के सुबह तक पालीगंज थाने के धरहरा मोड़ के समीप एएसपी अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में बालू कारोबार में जुटे वाहनों की जांच की गई । इसमें 34 ट्रक, ट्रैक्टर, हाइवा को ज़ब्त किया गया । इसमें अधिकांश के पास चालान में त्रुटि एवं ओवरलोड थी । रेड में कई वाहन मालिकों एवं चालकों को गिरफ़्तार किया गया एवं भारतीय दंड संहिता के तहत एफ़आइआर दर्ज किया गया है । 
एएसपी ने बताया की बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी । सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है की चोरी - छीपे वाहन निकलने वाले मार्गों पर विशेष निगरानी रखे । पासिंग सिस्टम को पुरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है । अवैध खनन की शिकायत पर खनन पदाधिकारी को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई किया जा रहा है ।



पटना के मरीन ड्राइव पर भीषण बाइक हादसा, दो युवकों की मौत, दो का चल रहा इलाज़