Header Ads Widget

अररिया शहर में लायंस क्लब आफॅ अररिया के एक आम बैठक आयोजित की गई।



अररिया।

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

अररिया शहर के एक आवासीय होटल में लायंस क्लब आफॅ अररिया के एक आम बैठक आयोजित की गई, जिसमें सत्र 2023-24के लिये नये पदाधिकारियों का चयन किया गया ,क्लब के अध्यक्ष के रूप में अररिया आर एस निवासी लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य मनोज कुमार भगत को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया ,जबकी सचिव के पद पे लगातार पांचवीं बार लायन जकी अंसारी का चयन हुआ ,कोषाध्यक्ष के रूप में लायन विवेक कुमार चुने गये ।आपको बताते चलें की विश्व की सबसे बड़ी सोशल आर्गेनाइजेशन है लायंस क्लब इंटरनेशल ।लायंस क्लब आफॅ अररिया लगातार वर्षों से सामाजिक कार्यों का निर्वहन करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी ।

क्लब की बैठक में लायन अजय अग्रवाल ,लायन डाक्टर मोइज ,लायन हनुमान मल जैन , लायन अकील अहमद ,लायन मनोज कुमार ,लायन मनोज वर्दिया,लायन आलोक कुमार भगत ,लायन अनीसुर रहमान ,लायन शम्स मुर्शीद रेज़ा,लायन विवेक कुमार ,लायन जकी अंसारी ,लायन जकिउल हुदा ,लायन दिवाकर भगत ,लायन राजेश जैन ,लायन विक्रम कुमार सक्रीय रूप से बैठक में मौजुद रहे।