- -शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही जगह उपलब्ध हो सका विभिन्न सेवाओं का लाभ
- -शिविर की सफलता पर सिविल सर्जन ने जताया संतोष कहा अधिकारी व कर्मियों का बढेगा मनोबल
अररिया, 11 मई ।
Son of Simanchal, Gyan Mishra
जिले में गुरुवार को आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर बेहद सफल साबित हुआ। मेला में सेहत से जुड़ी समस्याओं की जांच व इलाज को लेकर आम लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। शिविर में विभिन्न रोगों की जांच, इलाज व जरूरी परामर्श का इंतजाम उपलब्ध था। जो लोगों के लिये बेहद फायदेमंद साबित हुआ।
मौके पर मोहनी देवी रूंगटा हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन डीडीसी मनोज कुमार व सिविल सर्जन ने किया। सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल में आयोजित शिविर का निरीक्षण करते हुए इसकी सफलता को लेकर अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। इस क्रम में इलाज के लिये आये मरीजों की जांच कर उन्हें जरूरी चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया।
शिविर में 10 हजार से अधिक लोग हुए लाभान्वित-
जिले के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ चिह्नित 100 संस्थानों में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर के दौरान 10 हजार से अधिक लोग लाभान्वित हुए। इस दौरान सदर अस्पताल में सर्जन डॉ जीतेंद्र प्रसाद व डॉ संजय कुमार की अगुआई में हाइड्रोसील के 05, हर्निया के 04, हर्निटोमी के 06 व फैमिली प्लानिंग के 04 ऑपरेशन किये गये। वहीं फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में डॉ अजय कुमार सिंह की अगुआई में हाइड्रोसील के 02, सीजर के 01 व परिवार नियोजन के 02 ऑपरेशन किये गये। इस क्रम में फारबिसगंज स्थित लाइंस नेत्रालय के माध्यम से 29 लोगों के मोतियाबिंद के सफल ऑपरेशन की जानकारी डीवीबीडीसीओ डॉ कुमार सिंह ने दी।
शिविर के दौरान तकरीबन पांच हजार से अधिक लोगों ने ओपीडी सेवाओं का लाभ उठाया। वहीं लगभग ढाई हजार लोगों की बीपी व शुगर की जांच संभव हो सकी। बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, बच्चों के टीकाकरण, कैंसर जांच, ऑख जांच, पोषण परामर्श सहित अन्य सेवाओं का लाभ आम लोगों को शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराया गया।
सामूहिक प्रयास से मिली सफलता -
सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने मेगा स्वास्थ्य शिविर की सफलता पर संतोष व्यक्त किया। इसके लिये उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों के सामूहिक प्रयास को सराहा। उन्होंने कहा कि शिविर अपने उद्देश्य की प्राप्ति में बेहद सफल साबित हुआ। इससे स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने आगे भी ऐसे आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
सुविधाजनक रूप से सेवा उपलब्ध कराना उद्देश्य -
डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य परिवार के सामूहिक प्रयास का नतीजा है कि हम शिविर के माध्यम से बेहतर उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ व उपलब्ध सेवाओं के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से उन्होंने इस विशेष पहल को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं तक जिलेवासियों की आसान पहुंच सुनिश्चित कराने को लेकर विभाग का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।