Header Ads Widget

संभावित फाइलेरिया मरीजों की खोज के लिये 07 जून से शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे



  • -संभावित फाइलेरिया मरीजों की खोज के लिये 07 जून से शुरू होगा नाइट ब्लड सर्वे
  • -जिले में आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम की होगी शुरुआत
  • -निर्धारित सेशन साइट पर रात साढ़े आठ बजे से 12 बजे तक लिया जायेगा ब्लड सैंपल
  • -सर्वे के लिये शहरी व ग्रामीण इलाकों में होंगे सत्र संचालित, प्रत्येक सत्र पर 300 सैंपल लेने का लक्ष्य

अररिया, 19 मई।

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत दूसरे चरण में आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। इससे पूर्व फाइलेरिया के संभावित मरीजों की खोज के लिये नाइट ब्लड सर्वे का कार्य जिले में संपादित किया जायेगा। इसकी सफतला को लेकर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों की बैठक शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित की गई। इसमें नाइट ब्लड सर्वे की सफलता को लेकर विस्तृत रणनीति पर विचार किया गया। जानकारी मुताबिक जिले में आगामी 07 जून से 07 जुलाई के बीच नाइट ब्लड सर्वे का कार्य संपन्न किया जाना है। बैठक में वीडीसीओ ललन कुमार केयर इंडिया के मो अमलान, सीफार के अरुनेंदू झा व खुशबू सिंह सहित सभी वीबीडीएस सहित अन्य शामिल थे। 

साढ़े रात साढ़े आठ बजे 12 बजे तक लिये जाएंगे ब्लड सैंपल -

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे में लोगों के रक्त के नमूने लिये जायेंगे और इसमें फाइलेरिया परजीवी की मौजूदगी का पता लगाया जायेगा। फाइलेरिया परजीवी रात के समय ज्यादा सक्रिय होते हैं। इसलिये निर्धारित सेशन साइट पर रात साढ़े आठ बजे के बाद सर्वे शुरू होगा। जो रात 12 बजे तक संचालित किया जायेगा। जांच के लिये लैब टेक्निशियन को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जायेगा। विभाग द्वारा चयनित दो लैब टेक्निशियन को प्रमंडल स्तर पर जरूरी प्रशिक्षण दिया जायेगा। जो मास्टर ट्रेनर के रूप में बाद में सभी पीएचसी में कार्यरत एलटी को जांच से संबंधित जरूरी प्रशिक्षण देंगे। 

प्रत्येक साइट पर लिये जायेंगे 300 ब्लड सैंपल -

डीवीबीडीसीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे कार्य की सफलता के लिये सभी प्रखंडों में दो व शहरी क्षेत्र में दो सेशन साइट चिह्नित किये जायेंगे। अभियान के क्रम में सभी सेशन साइट से कुल 06 हजार से अधिक ब्लड सैंपल जांच के लिये जुटाये जायेंगे। सर्वे के लिये 20 साल से अधिक उम्र के लोगों को ब्लड सैंपल की जांच की जायेगी। प्रत्येक सेशन साइट पर 300 लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिये संग्रह किया जायेगा। डीवीबीडीसीओ ने कहा कि नाइट ब्लड सर्वे के दौरान संग्रह के किये गये रक्त के नमूने रेंडम जांच के लिये पटना भेजे जायेंगे। स्थानीय जनप्रतिनिधि व आशा कार्यकर्ताओं से समुचित सहयोग प्राप्त करते हुए नाइट ब्लड सर्वे कार्य की सफलता सुनिश्चित कराने का निर्देश उन्होंने संबंधित अधिकारी व कर्मियों को दिया।