मुंबई : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सफलता की ओर लगातार अग्रसर भावी सुपरस्टार अभिनेता सूरज सम्राट के चर्चे एक बार पुनः हो रहें हैं।कारण अभी हाल ही में इनकी दो भोजपुरी फिल्मों कन्ना और आदत से मजबूर का मुहूर्त मुंबई में भव्यता के साथ किया गया।जबकि,इनकी पावर ऑफ किन्नर रिलीज हाल ही में हुई और जल्दी ही तेरी दुल्हन सजाऊंगी,हमदर्द,मोहब्बत रंग लायेगी,दिल तुझको पुकारे,सूरज दी रिवेंजर मैन भी रिलीज होने को हैं।
वहीं बात करें इनकी फिल्म अर्धांगिनी की तो वह काफी ही सफल साबित हुई।सूरज सम्राट का अभिनय दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा हैं और वे लगातार अलग - अलग किरदार कर निर्माताओं की भी पसंद बनते जा रहें हैं।वहीं इनकी फिल्में अच्छे दाम में बिक भी रहीं हैं।बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा इनकी फिल्मों के ऑडियो वीडियो डिजिटल सैटेलाइट राइट्स लिए जा रहें हैं। कह सकते हैं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सूरज सम्राट भावी सुपरस्टार होंगे।जिनकी चर्चा बेहतर और सफलतम अभिनेताओं में की जाएगी।
मुहूर्त हुई फिल्मों की सूटिंग जून अंत तक शुरू होगी।जिसमें सूरज सम्राट एक बार फिर एक अलग किरदार में दिखेंगे।कहानी को लेकर सूरज सम्राट ने ज्यादा कुछ नहीं बताया।बस इतना कहा कि जो भी होगी बहुत जबरदस्त होगी और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगी।
भोजपुरी फिल्म कन्ना में प्रमुख रूप से सूरज सम्राट नजर आयेंगे।वहीं अन्य कलाकारों का चयन जारी हैं।जबकि,अविनाश शाही भी एक अहम किरदार में दिखेंगे।मुहूर्त के साथ ही गानों की रिकॉर्डिंग जारी हैं।इस फिल्म के निर्देशक सूरज राजपूत,निर्माता राजू कुमार गोयल हैं।वहीं आदत से मजबूर फिल्म के निर्देशक प्रकाश आनंद, निर्माता राजू कुमार गोयल हैं।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.