Header Ads Widget

दुनिया के मजदूरों एक हो के नारे के साथ आप ने निकाली रैली



ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

  • दुनिया के मजदूरों एक हो के नारे के साथ "आप" ने निकाली रैली
  • मजदूर दिवस पर श्रमिकों ने अपने हक-हुकूक की मांग उठाई

अररिया। 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

आम आदमी पार्टी (आप) के मजदूर प्रकोष्ठ ने सोमवार को श्रमिक दिवस पर रैली निकाली और इस रैली में अपने हक और हुकूक की मांग उठाई।

आम आदमी पार्टी (मजदूर प्रकोष्ठ) के जिला प्रभारी मंजर आलम के नेतृत्व में यह रैली पार्टी कार्यालय से चांदनी चौक तक निकाली गई, जिसमें बिहार के जोनल प्रभारी और प्रदेश प्रवक्ता चंद्र भूषण ने भी शिरकत की।

   इस रैली में मजदूर न्यूनतम वेतन, काम के घंटे को निर्धारित करने, सामाजिक -आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और सरकार से सारी सुविधाओं को देने की मांग की। रैली में दुनिया के मजदूरों एक हो, मजदूर दिवस जिंदाबाद, हमारी मजदूरी तय करो आदि के नारे लगाए जा रहे थे।

    इस अवसर पर श्री चंद्र भूषण ने कहा कि आज सर्वहारा और वंचितों पर लगातार हमला हो रहा है। महंगाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि नए मजदूर कानून श्रमिकों के हित में नहीं है, जहां हर सुविधा वापस ले ली गई है। इन मजदूरों को बंधुआ मजदूर बनाकर रख दिया गया है। वर्तमान भाजपा सरकार पूंजीवादी व्यवस्था की पोषक है जिससे मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि सीमांचल में 50 फ़ीसदी मजदूर बिहार के अन्य जिलों को भेजा जाता है जबकि करीब 37 फीसदी यहां के मजदूर पूरे देश में मुहैया कराया जाता है। उन्होंने सवाल किया कि सीमांचल कब तक मजदूरों को ही पैदा करता रहेगा। उनके लिए सुख सुविधाएं की व्यवस्था यहीं क्यों नहीं की जाती है?

    इस अवसर पर मजदूर प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी मंजर आलम ने कहा कि आज देश को हिंदू- मुसलमान में उलझा कर रख दिया गया है जिससे शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार की समस्या पर चर्चा बंद हो गई है। यह सरकार की सोची समझी चाल है जिसके जरिए मजदूरों को प्रताड़ित और शोषित किया जा रहा है।

     रैली में बड़ी संख्या में मजदूरों ने भाग लिया जिसमें हयातपुर से मोहम्मद नौशाद आलम, कमलदाहा से जगन्नाथ मंडल, अररिया बस्ती से मोहम्मद दिलशाद, कोशकीपुर पंचायत से अहमद हुसैन, ठीलामोहन (फारबिसगंज) से प्रमोद भगत, शरणपुर से प्रेम आनंद झा, मुर्शीद आलम, शिवनारायण, महबूब आदि ने हिस्सा लिया।