#अररिया फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
युवा नेता कांग्रेस के सच्चे सिपाही पूर्व अध्यक्ष फारबिसगंज शम्स तबरेज उर्फ टिंकु ने शीर्श नेतृत्व के कार्यशेली पर सबाल खडा किया लगातार 20 बर्षो से ज्यादा ज़मीनी स्तर पर पार्टी के लिये काम किया पर पार्टी जिस तरह दल बदलू को पार्टी की ज़िम्मेदारी सोपा गया और पुराना कार्यकर्ता की उपेक्षा किया इसका खामियांजा भूगतने को तेयार रहे !इशारे इशारे मे AIMIM जा सकता और सीमांचल मे ओबीसी को मजबूत कर सकते !
बहरहाल शीर्श नेतृत्व को पुराने कार्यकार्ता का ख्याल रखना चाहिए ! युवा नेता टिंकू ने बताया प्राथमिक सदास्य से इस्तिफा शीर्ष नेत्रत्व को भेज दिया

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.