Header Ads Widget

आज प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का सफल आयोजन पलासी प्रखंड मुख्यालय डाक बंगला परिसर में आयोजित किया गया



 पलासी अररिया 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA 

इस आयोजन के लिए राष्ट्रीय जनता दल परिवार आदरणीय के तरफ से मैं पलासी प्रखंड अध्यक्ष हेम नारायण यादव जी एवं उनकी पूरी टीम का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं की बहुत शॉर्ट नोटिस में आपने बहुत अच्छा आयोजन किया उक्त बातेन रजत प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू ।




कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व सांसद आदरणीय सरफराज आलम जी एवं सिकटी विधानसभा से प्रत्याशी रहे Shatrughan Prasad Suman उपस्थित थे , विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजद जिलाध्यक्ष भाई Manish Yadav जी प्रधान महासचिव मनोज विश्वास जी अनुज निवर्तमान प्रवक्ता Ram Narayan Bishwas एवं मैं भी उपस्थित रहा।

महिला प्रखंड अध्यक्ष राजकुमारी देवी के नेतृत्व में महिलाओं की उपस्थिति प्रशंसनीय रही




वही‌‌ कार्यक्रम में वरिष्ठ राजद नेता एवं मार्केटिंग के पूर्व वीसी नागेश्वर विश्वास , हारून रशीद , श्याम प्रसाद , मणिलाल मंडल , हजारी मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए।