फारबिसगंज प्रखंड में प्रखंड स्तरीय भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर परिचर्चा में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए डॉ शत्रुघ्न मंडल, पूर्व सांसद सरफराज आलम साहेब मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल रहे। परिचर्चा की अध्यक्षता प्रदीप मंडल प्रखंड अध्यक्ष जी ने किया। बाबा साहब द्वारा दिये संबिधान को कुचलने की चल रही साजिश की जानकारी दी गई
मौके पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद सुकदेव पासवान,प्रदेश सचिव सुरेश पासवान नौजवान तेज तर्रार जिला अध्यक्ष मनीष यादव महासचिव मनोज विश्वास, प्रो० क्रांति कुंवर, अविनाश आनंद, रामनारायण विश्वास महानंद विभु, मो०बेलाल, मो०शादाब, आयुष अग्रवाल सहित सभी पंचायतों के अध्यक्ष सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए और मंच का सफल संचालन अमित पूर्वे ने किया।