Header Ads Widget

दो हज़ार के नोट से पटा बाज़ार, हर कोई जल्द से जल्द हटाना चाहता हैं अपनी जमा रकम।



पटना। आरबीआई द्वारा दो हजार के नोट चलन से बाहर करने की योजना का आज कल बाजार में असर दिखाई दे रहा है। बाजार में अपेक्षाकृत अधिक भीड़ हो रही और दो हजार के नोटों से लोगों ने आभूषण फर्नीचर या अन्य सामान की खरीद करते दिख रहें हैं। पेट्रोल पंप पर दो हजार का नोट लेकर पहुंचने वाले ग्राहकों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है। इसके अलावा बैंकों में हालात सामान्य रहे, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि काफी लोग दो हजार के नोट जमा करने के लिए पहुंच रहें हैं। दो हजार के नोट का चलन देश में 30 सितंबर के बाद बंद हो जाएगा। यह तिथि काफी दूर है और तब तक इस नोट को रखना वैध होगा। लेकिन शुक्रवार को इसकी घोषणा के बाद बाजार में थोड़ी हलचल जरूर मच गई है। सोमवार को हमारी टीम ने बाजार, बैंक, पेट्रोल पंप और ऐसे स्थानों का सर्वे किया। कुल मिलाकर लोगों में इस घोषणा को लेकर किसी प्रकार का खौफ या घबराहट नहीं है।

बड़ी दुकानों पर 50 प्रतिशत पहुंचे दो हजार के नोट –

शनिवार को बाजारों में लोगों ने सामान की खरीदारी की, जिसमें करीब 50 प्रतिशत नोट दो हजार के रहे। दुकानदारों ने इन नोटों को लेने में भी किसी प्रकार की हिचकिचाहट नहीं दिखी। शुक्रवार रात और शनिवार को लोगों ने सराफ की दुकानों, इलेक्ट्रानिक्स, फर्नीचर जैसे स्थानों पर अधिक खरीददारी की। इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम के संचालक रवि गुप्ता ने बताया कि खरीदारी करने वाले ग्राहकों के पास अधिकतर दो हजार का नोट थे, जिन्हें सहर्ष स्वीकार किया गया।

बैंकों में बढ़ी आवक, लेकिन नहीं दिखी मारामारी -

दो हजार के नोट बैंकों में जमा करने के लिए 30 सितंबर तक की तिथि दी गई है। खाताधारक को एक बार में दस नोट ही बदलवा पाने की छूट दी गई है। इस घोषणा के बाद शनिवार को बैंकों की स्थिति सामान्य रही। बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यह बताना तो मुश्किल होगा कि दो हजार के नोट जमा कराने के लिए कितने लोग बैंक पहुंचे। ऐसे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बैंक प्रबंधकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

पेट्रोल पंप पर 30 प्रतिशत लोगों ने दिए दो हजार के नोट-

दो हजार का नोट बाजार में चलाने के लिए सबसे अधिक लोग पेट्रोल पंप पहुंचे। बेली रोड स्थित एचपी पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने बताया कि दोपहर तक पंप पर इक्का दुक्का लोग ही दो हजार का नोट लेकर आते थे। लेकिन आज दोपहर तक चार घंटे में करीब 40 लोग दो हजार के नोट से पेट्रोल भरवा चुके हैं। यही हाल दूसरे पंपों पर भी था। कुल मिलाकर करीब 30 प्रतिशत लोगों ने दो हजार के नोट से तेल खरीदा।