रानीगंज (अररिया )
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
आज अररिया लोकसभा क्षेत्र के रानीगंज प्रखंड l
में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रखंड स्तरीय भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्य अतिथि पूर्व संसाद सरफराज आलम सभा को संबोधित करते अंबेडकर जी के विचारधाराओं पर प्रकाश डालते हुए उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलने को संकल्पित लिया।
वही मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा बाबा साहब के संविधान ढाँचा को तोरने की कोशिस की जा रही है ऐसी संविधान विरोधी भाजपा सरकार को 2024 में उखाड़ फेकने का दृढ़ संकल्प लिया।कार्यक्रम मे मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष मनीष यादव प्रधान महासचिव मनोज विश्वास ,पूर्व प्रत्याशी डा शत्रूघ्न मंडल, अविनाश मांगलम,प्रखंड अध्यक्ष चन्दन यादव ,युवा नेता अविनाश अनान्द,जिला प्रवक्ता जगदिश झा गुद्दू ,राम नारायण विश्वास सहित रानीगंज प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष सहित राजद नेता और कार्यकर्ता रहें मौजूद।