Header Ads Widget

जोकीहाट की एएनएम नीलम कुमारी को मिला फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड




  • जोकीहाट की एएनएम नीलम कुमारी को मिला फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड
  • स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार ने नीलम को प्रतिष्ठित अवार्ड से किया सम्मानित 
  • टीकाकरण व मातृत्व शिशु देखभाल संबंधी उत्कृष्ट सेवाओं के लिये मिला सम्मान 

अररिया, 13 मई । 

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

काम करो कुछ ऐसा की पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये, यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर की मिसाल बन जाये। अपने काम के प्रति समर्पण व जुनून के दम पर एएनएम नीलम का नाम भी जिले में एक मिशाल बन कर उभरा है। जोकीहाट प्रखंड के मटियारी पंचायत अंतर्गत रहिकपुर सीएचसी में कार्यरत नीलम कुमारी को उनके उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों के लिये स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड 2023 से नवाजा गया है। विश्व नर्सिंग दिवस पर राजधानी पटना में पहली बार आयोजित इस तरह के राज्यस्तरीय कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के हाथों नीलम को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया। नीलम को मिले इस सम्मान से पूरा स्वास्थ्य महकमा उत्साहित है। इसके लिये उन्हें जगह-जगह से बधाई व शुभकामना मिल रही है। अवार्ड के रूप में नीलम को प्रशस्ति पत्र, मेडल व दस हजार रुपये नगद राशि से सम्मानित किया गया है। 

ईमानदारी पूर्वक कर्तव्यों के निवर्हन की करती हूं कोशिश 

एएनएम नीलम कुमारी को ये सम्मान बच्चों के टीकाकरण व मातृत्व शिशु देखभाल संबंधी उनके उत्कृष्ट व सराहनीय कार्यों के लिये प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि लोगों तक जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिये बकरा नदी के बीच कमर भर पानी से पैदल गुजरने के नीलम की कहानी पहले भी चर्चाओं में रहा है। नीलम बताती है कि उनका काम जिम्मेदारियों से भरा है। छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं व बुढ़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखना उन्हें जरूरी चिकित्सकीय परामर्श व सेवा उपलब्ध कराने का काम आसान नहीं। इसमें थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े हादसा का कारण बन सकता है। इसलिये मैंने हमेश अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदार बने रहने की कोशिश की है। फ्लोरेंस नाइटेगिंल अवार्ड से सम्मानित होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नीलम ने इसके लिये अपने परिवार व परिजनों से मिले समर्थन व वरीय विभागीय अधिकारियों से प्राप्त मार्गदर्शन व सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

सम्मान की वास्तविक हकदार है नीलम 

जोकीहाट रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ शैलेंद्र यादव ने बताया कि नीलम बेहद समर्पित व मेहनती स्वास्थ्य कर्मियों में से एक है। उनका कार्य स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हर एक कर्मी के लिये प्रेरणास्त्रोत है। नीलम ने एक दुर्गम इलाके में नदी व नालों के बीच से गुजर कर वैक्सीनेशन सहित अन्य सेवाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने का साहसिक कार्य किया है। कई बार मेरे मना करने पर भी अपने जुनून व साहस के दम पर मुश्किल कार्यों को भी अंजाम तक पहुंचा कर नीलम ने हम सबको चकित किया है। इसके लिये वो बधाई की पात्र हैं। नि:संदेह नीलम इस अवार्ड की वास्तविक हकदार हैं। 

नीलम को मिला सम्मान स्वास्थ्य कर्मियों के लिये उत्साहवर्द्धक 

राज्यस्तर पर पहली बार आयोजित कार्यक्रम में एएनएम नीलम कुमारी फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड 2023 से सम्मानित होने पर सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने उन्हें बधाई व शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े तमाम कर्मियों के लिये ये बेहद उत्साहवर्द्धक है। इससे दूसरे कर्मियों को भी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन की प्रेरणा मिलेगी। डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि एएनएम नीलम अपनी इस उत्कृष्ट सफलता के लिये बधाई की पात्र हैं। उनके सेवा व समर्पण भाव की जितनी तारिफ की जाये वो कम होगा। हम सभी स्वास्थ्य कर्मी उनके हौसले व जुनून की सराहना करते हैं।