Header Ads Widget

केनरा बैंक के अधिकारी संगठन का एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग का कार्यक्रम 13 मार्च 2023 को राजगीर में हुआ संपन्न।




केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन 


केनरा बैंक के अधिकारी संगठन का एग्जीक्यूटिव कमिटी मीटिंग का कार्यक्रम 13 मार्च 2023 को राजगीर में संपन्न हुआ।

इस मीटिंग में केनरा बैंक के कार्यकारी महानिदेशक श्री अशोक चंद्रा तथा पटना अंचल के महाप्रबंधक श्री अरुण कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

इस मीटिंग में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अधिकारियों के बीच अनेक समस्याओं और उनके निदान पर चर्चा की गई। इसके अलावा , बैंक के विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई और बिहार के परिपेक्ष में आर ए एम मॉडल यानी रिटेल एग्रीकल्चर तथा एमएसएमई से संबंधित बैंक द्वारा लागू की गई कई योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने इन योजनाओं के बिहार में अच्छी तरह से लागू करने पर विशेष बल दिया।

इस मीटिंग में बैंक द्वारा जारी नई योजना केनरा पैरोल खातों के बारे में भी चर्चा हुई जिसमें खाताधारकों को विशेष लाभ दिया जा रहा है।बिहार में इस नए योजना के अंतर्गत आने वाले खातों को खोलने पर भी विशेष चर्चा की गई जिससे खाताधारकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाई जा सके।




इस अवसर में केनरा बैंक अधिकारी संगठन के जनरल सेक्रेटरी श्री के रवि कुमार ने अपने संभाषण में ट्रेड यूनियन की महत्ता के बारे में बताया तथा उसकी उपयोगिता पर भी चर्चा की।
उन्होंने सभी सदस्यों से आवाहन किया केनरा बैंक में कंधे से कंधा मिलाकर हमें कार्य करना है और अपने बैंक को बुलंदी की ऊंचाई पर ले कर जाना है।

किसलय
(सीनियर वाइस प्रेसिडेंट)
केनरा बैंक ऑफिसर एसोसिएशन