बाढ़ : 35 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ पूर्वी भारत का सबसे बड़े दवा रिटेल चेन ब्लूमेडिक्स का फार्मेसी स्टोर का शुभारंभ बाढ़ स्टेशन के पास हुआ। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्य अतिथि एमएलसी एवम प्रवक्ता जेडीयू नीरज जी तथा एमएलसी अजय सिंह (मुंगेर) ने कहा कि ब्लूमेडिक्स पूर्वी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई फार्मेंसी चेन है। बहुत ही कम समय में इसने ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। इस स्टोर पर लोगों को सभी दवाएं किफ़ायती दर पर मिलेगी। उन्होंने इस नए स्टोर के शुभारम्भ के मौके पर ब्लू मेडिक्स टीम को अपनी शुभकामनाएँ दी।
वशिष्ठ अतिथि में संजय कुमार, चेयरमैन (बाढ़ नगर परिषद) की मजूदगी रही एवम इस सराहनीय कदम के लिए सुभकमनाएं दी।
नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ब्लू मेडिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरव प्रकाश ने बताया कि ब्लू मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलने वाली सारी दवाएं ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी की होती हैं। सभी दवाएं ब्लू मेडिक्स के सेन्ट्रल वेयरहाउस से सप्लाई की जाती हैं। साथ ही ब्लू मेडिक्स के स्टोर पर दवाइयों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। हमारे पास हर कंपनी की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है।
ब्लूमेडिक्स के बाढ़ फ्रेंचाइजी ओनर शशांक जी ने कहा कि इस स्टोर के खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्टोर पर ग्राहकों को उत्कृष्ट दवा के साथ 20 प्रतिशत की छुट व दवा की फ्री होम डेलिवरी भी मिलेगी।
ब्लूमेडिक्स के बारे में बताते हुए सह संस्थापक व निदेशक संजय चौधरी ने कहा कि ब्लू मेडिक्स की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी, नए उद्यमी जो हमसे जुड़ना चाहते हैं वो हमारे वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।
इस मौके पर ब्लू मेडिक्स से रमेश झा, प्रणय, मोहित, शिवम और सभी कर्मियों की उपस्तिथि रही।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.