Header Ads Widget

लाइफ सेवियर फाउंडेशन के माध्यम से ज़िला मे पहली बार रक्तदान शिविर आयोजित




अररिया (फारबिसगंज)

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

आज फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में संस्था लाइफ सेवियर फाउंडेशन के माध्यम से ज़िला मे पहली बार रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 21 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल #पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार अलबेला जी ने फीता काटकर किया।खासकर आज के इस शिविर में महिला रक्तदाताओं का बोल बाला रहा ।






इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय कुमार सिंह जी,अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी श्री अविनाश कृष्ण जी,डॉ के एन सिंह, सहित संस्था के सभी कार्यकर्ता बंधु मौजूद थे ।

#आओ_करें_रक्तदान
#रक्तदानजीवनदान