- गंगा जमुनी तहजीब के तहत दावते इफ्तार पार्टी में संजय कुमार मिश्रा ने किया शिरकत
- अररिया प्रखंड के चंद्रदेई पंचायत के मुखिया के नेतृत्व में आयोजित हुआ इफ्तार पार्टी
अररिया
SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
एक तरफ लोग जाति धर्म के नाम पर एक दूसरों को गुटों में बांटने तथा नफरत का पैगाम फैलाने में लगे रहते हैं। वही अररिया के वरिष्ठ समाजसेवी एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय मिश्रा गंगा जमुनी तहजीब को प्रदान करते हुए रमजान के दौरान आयोजित विभिन्न इफ्तार पार्टी में शामिल होकर भाई चार्य का पैगाम दे रहा है।
अररिया एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय कुमार मिश्रा बुधवार को अररिया प्रखंड के चंद्रदई पंचायत के वर्तमान मुखिया शकील उर रहमान के घर आयोजित दावते इफ्तार पार्टी में शामिल होकर हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दिया। वहीं रोजेदारों ने गर्मजोशी से महान समाजसेवी संजय मिश्रा का स्वागत किया। इस दौरान एकजुट रोजेदारों ने विश्व मैं शांति सौहार्द व अमन चैन की दुआएं मांगी। श्री मिश्रा निरंतर सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं। किसी भी सामाजिक कार्य में श्री मिश्रा का अलग पहचान है।
चर्चा है की श्री मिश्रा किसी भी तरह की आपदा हो या खेल हो या कोई सामाजिक कार्य हो उसमें श्री मिश्रा स समय पहुंचकर अपना कीमती समय और सहयोग देकर सफलता में हाथ बाटते है। इस तरह के सामाजिक कार्यों से जिलेभर के लोग संजय मिश्रा का सराहना करते हैं।