Header Ads Widget

पूर्व सांसद आनंद मोहन सहित कुल 27 को स्थाई रूप से मुक्त किए गए ।बिहार सरकार द्धारा लिया गया निर्णय स्वागतयोग्य । पंडित अजय झा वरीय नेता अररिया




अररिया बिहार

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

राष्ट्रिय परशुराम परिषद् के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी अजय झा ने बाहुबली नेता पूर्व सांसद के रिहाई पर बताया कि आखिरकार श्रीराम की तरह बनवास और नेल्सन मंडेला की तरह यातना सहने के बाद मिली मुक्ति। बताया श्री आनंद क्रांतिकारी नेताओ मे एक हैं। बिहार सरकार नीतीश कुमार उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव को साधुवाद किया।

साथ ही श्री अजय झा ने बताया कि आनंद मोहन की स्थाई रिहाई एवम् पुत्र विधायक चेतन आनंद की सगाई पर विषेश बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। आनंद मोहन सवर्ण समाज के मजबूत चेहरा हैं।