SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
- संदिग्ध अवस्था में मृत मिला 38वर्षीय एसएसबी जवान
- मामला बथनाहा स्थित 56वीं बटालियन का..
- शौचालय के अंदर नायलॉन के रस्से के सहारे छत से लटका हुआ पाया गया एसएसबी जवान का शव, दोनों हाथ के नस पर भी पाए गए कटने के निशान
- छत्तीसगढ़ के जिला बागेश्वर अंतर्गत वैद्यनाथ थाना क्षेत्र के ग्राम पूरारा का रहने वाला था मृतक प्रकाश सिंह थायत
- इससे पूर्व भी बथनाहा में जा चुकी है कई जवानों की जान
- मामले की जांच में जुटी बथनाहा पुलिस
- विभागीय जांच भी हुई शुरू
- एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट कुछ भी बताने से फिलहाल कर रहे हैं परहेज
- प्रथम दृष्टया मामला बताया जा रहा है आत्महत्या का....
- मगर जांचोंपरांत व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा सही वजहों का पता