पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज/ खिरिमोड थाना क्षेत्र के खिरिमोड गांव के ही ग्रामीणों का विश्वास खिरिमोड पुलिस से उठ चुकी है। जिसके बाद ग्रामीण ने बुधवार को पालीगंज एएसपी को एक आवेदन सौंप न्याय के लिए गुहार लगाया है। वही बुधवार की शाम उसी जमीन को लेकर हुए मारपीट के दौरान एक ब्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पिछले पांच माह पूर्व खिरिमोड गांव निवासी स्व. बाबूराम सिंह के पुत्र कौशल कुमार गैर मजरुआ जमीन पर घर निर्माण कर गली अवरुद्ध कर रहा था। जिसे देख ग्रामीणों ने 7 अक्टूबर 2022 को खिरिमोड थानाध्यक्ष को एक आवेदन सौंप जमीन की जांच करते हुए काम को रोकने का गुहार लगाया था। तब से घर का निर्माण कार्य रुकी हुई थी। लेकिन आज बुधवार को कौशल कुमार के द्वारा घर का निर्माण कार्य उसी जमीन पर पुनः शुरू करवा दी गयी। जिसे देख गांव के ही एक ग्रामीण दशरथ कुमार ने पालिगंज एएसपी अवधेश दीक्षित को आवेदन सौंप यह बतलाया कि खिरिमोड थानाध्यक्ष व सीओ को आवेदन देने के बावजूद कोई कार्यवाई नही किया गया। वही ग्रामीण दशरथ कुमार ने कौशल कुमार द्वारा कराई जा रही घर निर्माण कार्य पर रोक लगवाने तथा जमीन की जांचोपरांत उचित न्याय दिलाने की मांग किया है।
वही बुधवार की शाम उसी जमीन को लेकर चल रहे विवाद के दौरान गांव के ही सिद्धेश्वर सिंह के पुत्र राजकुमार वर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसका इलाज पालीगंज अनुमण्डल अस्पताल में कराया गया। वही पीड़ित राजकुमार ने खिरिमोड थाने पहुंचकर कौशल कुमार व उसकी पत्नी के खिलाफ मारपीट करने व गले से सोने की चेन छिनने की लिखित शिकायत किया है।