Header Ads Widget

कैंडल मार्च निकाला आकाश राज को दिया श्रद्धांजलि




पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज/ बुधवार की शाम खिरिमोड थाना क्षेत्र के काढ़ेकुढ़ा गांव में युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल निरखपुर गांव में साजिश का शिकार हुए आकाश राज को श्रद्धांजलि दिया।

        जानकारी के अनुसार आकाश राज खिरिमोड थाना क्षेत्र के निरखपुर गांव निवासी पेशे से पत्रकार वेद प्रकाश का 19 वर्षीय पुत्र था। जिसकी हत्या 15 मार्च को ही धोखे से गांव के ही कुछ असामाजिक लोगो ने मछली मारने के बहाने बुलाकर गांव के पास लोआई नदी में बिजली धारा प्रवाहित कर एक साजिश के तहत कर दिया था। तब से आसपास के ग्रामीण इलाके युवाओं के बीच शोक की लहर दौड़ रही है। जिसको तहत बुधवार की शाम खिरिमोड थाना क्षेत्र के काढ़ेकुढ़ा गांव में युवाओं ने कैंडल मार्च निकालकर आकाश राज को श्रद्धांजलि दिया है। 



फोटो:- कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि देते युवाएं।

     
ज्ञात हो कि आकाश राज बहुत ही कम समय व आयु में आसपास के ग्रामीण इलाके के युवाओं के दिल मे अपनी जगह बनाई थी। जिसकी कमी उन युवाओं व उसके चहेते लोगो को काफी महसूस हो रही है। 




         मौके पर बिक्की कुमार, मनोरंजन कुमार, पप्पू कुमार, मुन्नू कुमार व सत्येंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।