पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज दुल्हीनबाजार प्रखंड के सेलौरी भेलौरी पंचायत की वर्तमान महिला मुखिया रेखा कुमारी एवं उनके पति हरे कृष्णा पर दुल्हीनबाजार प्रखंड क्षेत्र निवासी रामप्रवेश यादव ने एक फर्जी और गलत मामला दर्ज कराया है जहां रामप्रवेश यादव ने मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि बीते 17मार्च की सुबह वो टहलने के लिए सेलौरी बाग बगीचा गया था इसी दौरान महिला मुखिया रेखा कुमारी और उसके पति हरे कृष्णा द्वारा पिस्टल दिखाकर धमकी दिया गया है इस घटना में अज्ञात भी कई लोग शामिल थे. लेकिन सोचने वाली बात यह है कि थाने में लिखित शिकायत रामप्रवेश यादव के द्वारा दिया गया और पुलिस ने बिना जांचे घटनास्थल न जा कर एक झूठा मामला दर्ज भी कर लिया । जिसके बाद घटना की जानकारी पीड़ित महिला मुखिया रेखा कुमारी और पति हरे कृष्णा को मिली।
मामला दर्ज होने पर महिला मुखिया रेखा कुमारी ने बताया की दुल्हीनबाजार थाना में मेरे ऊपर रामप्रवेश ने गलत आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है घटना में जिस समय का जिक्र किया गया उस समय हम सभी लोग अपने घर पर थे और घर में लगे सीसीटीवी भी है पुलिस को जांच करना चाहिए था लेकिन पुलिस बिना जांच किए ही गलत मामला दर्ज किया है जिसको लेकर मैंने पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित और पटना एसएसपी को लिखित आवेदन दिया और मामले की जांच सही से हो इसका मांग किया है.
इधर पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि बीते दिनों में दुल्हीनबाजार थाना में महिला मुखिया रेखा कुमारी और पति हरे कृष्णा के ऊपर रामप्रवेश नामक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया था फिलहाल पीड़ित महिला मुखिया मामले की सही उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और जो भी दोषी है उस पर उचित कार्रवाई करने की मांग भी किया गया है फिलहाल आवेदन मिला है जिसके आधार पर जांच की जा रही है और साथ महिला मुखिया के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी।