नयी दिल्ली के चिन्मयानंद मेनसन ऑडिटोरियम में देश के वीर शहीद भगत सिंह के याद मे अखण्ड भारत गौरव अवार्ड का आयोजन मुम्बई ग्लोबल ने किया। इस अवसर पर देश के समाजिक कार्यकर्ता,डाक्टरों,कलाकारों को सम्मानित किया गया ।
इसी क्रम में दीप श्रेष्ठ को बिहार के लोकगीत,लोकसंस्कृति, संस्कार गीतो के विरासत को बचाने के प्रयास के लिए अखण्ड भारत गौरव सम्मान दिया गया।
दीप श्रेष्ठ ने बिहार की संस्कृति और संस्कार गीतो के अनगिनत गानो का निर्माण और निर्देशन किया है । इनमें प्रमुख है बिहार के छठ महापर्व और संस्कार गीत। भोजपुरी फ़िल्मों और वीडियो में दीप श्रेष्ठ का योगदान सदा लोग याद रखेंगे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.