न्यूज़ डेस्क। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात एक अजीब घटना सामने आई। अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में मौजूद टीटी ने ट्रेन का सफर कर रही महिला के साथ शर्मनाक हरकत की थी। जानकारी के मुताबिक टीटी ने शराब पी रखी थी। नशे की हालत में उसने महिला यात्री के सिर पर ही पेशाब कर दिया। पूरा मामला अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन का है।
इस घटना के बाद महिला ने शोर मचाया, तो पति ने टीटी को पकड़ लिया। दरअसल महिला के पति ने टीटी को पकड़कर लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी ने इस मामले में आरोपी टीटी के पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि टीटी ने जब ये हरकत की, तब वह नशे में धुत्त था।
इस मामले में इंस्पेक्टर जीआरपी चारबाग नवरत्न गौतम ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृतसर निवासी राजेश अपनी पत्नी के साथ अकाल तख्त एक्सप्रेस के A-1 कोच में सफर कर रहे थे। इस दौरान देर रात तकरीबन 12 बजे थे, जब उनकी पत्नी अपनी सीट पर सो रही थीं। तभी बिहार के टीटी मुन्ना कुमार ने उनके सिर पर पेशाब कर दिया, मुन्ना बिहार के बेगूसराय का रहनेवाला बताया जा रहा है।
जब महिला ने शोर मचाया तो, मौके पर यात्री जुट गए। उन्होंने टीटी को पकड़ लिया. इसके बाद भीड़ ने टीटी की पिटाई भी कर दी। लोगों का कहना था कि उस वक्त टीटी नशे में धुत्त था। जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मुन्ना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपी यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) के खिलाफ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सख्त एक्शन लिया है तथा टीटीई को नौकरी से निकाल दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.