देखें वीडियो 👆
न्यूज़ डेस्क। इनर व्हील क्लब, आम्रपाली के सौजन्य से पटना के ज्ञान भवन में होली मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में कपड़ों के साथ- साथ खानें के विभिन्न आइटमों का स्टॉल क्लब की महिलाओं द्वारा लगाएं गए।
मेले में मौजुद इनर व्हील क्लब, आम्रपाली की क्लब प्रेसिडेंट मिसेज बिमला सिन्हा ने बताया के उन्होंने अपने क्लब की वीकर सेक्शन की महिलाओं को आत्म निर्भर करने के लिए कई प्रकार के अचार बनाने का गुण सिखाया , जिसका उद्देश्य उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आए और वह घर बैठे पैसा कमा सकें तथा इनर व्हील क्लब, आम्रपाली को एक ब्रांड मिल सके।
होली मेले के इस अवसर पर बिमला सिन्हा ने एक अनोखा टमाटर का बना अचार भी लॉन्च किया जो कि अपने आप में काफ़ी ख़ास है यहां आए लोगों ने इस यूनिक अचार को काफ़ी पसंद कर रहे हैं जिसका टेस्ट चिकन चीली या पनीर चीली जैसा लगता है, इस अचार को यह अन्य राज्यों में भी भेजना चाहती है ताकि बिहार का यह अनोखा प्रोडक्ट अपना एक मुकाम हासिल कर सके।
इसके लिए बिमला सिन्हा ने बिहार से आई कई महिलाओं को खास ट्रेनिंग दें रहीं हैं। मेले में आई इन महिलाओं में भी काफी उत्साह है । मेले में क्लब के मेंबर द्वारा लगाऐ गए कपड़ो की भी काफ़ी अच्छी और यूनिक वैरायटी पटना वालों को को मिल रही है।