Header Ads Widget

टावर चौक स्थित गाँधी स्मारक स्थल पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के तत्वाधान में चलाया जा रहा है अनिश्चित कालीन अमरण अनशन जारी


ख़बर से संबंधित वीडियो देखें 👆

गया। 12 मार्च 2023 ,प्रेस व्यान जारी कर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष मो० अलाउद्दीन खोपे ने बताया की असनकारी श्रीमति मीना देवी 40 घंटा बीत चुका है, परन्तु जिला प्रशासन अथवा स्वास्थ्य से संबंधित स्वास्थ्य चिकित्सक स्वास्थ्य की जांच नहीं की है। जो दुर्भाग्य पूर्ण है। असनकारी की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है। 

टावर चौक स्थित गाँधी स्मारक स्थल पर राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के तत्वाधान में चलाया जा रहा है अनिश्चित कालीन अमरण अनशन जारी है। 

खापे ने बताया की फल्गु के तट पर बसे हुए 16,000 परिवार के घरों को हटाने के सवाल ही नहीं उठता। विस्थापित के पूर्ण सभी परिवारों को 10-10 लाख मुवावजा के साथ 3-3 डीसमील जमीन अवंटन करना होगा। अन्यथा वाध्य होगा पार्टी द्वारा बिहार के राज्यधानी पटना के सचिवाले स्थल पर आत्मदाह करने पर मजबूर होना पड़ेगा। सभा को निम्नाकित नेताओं ने श्री कपिल चौधरी, प्रदेश सचिव रा०क०पा० बब्लु खाँ तौसीफ आना, विजय कुमार लाल बाबु कुन्दन, सोनी, संतोष, दिलीप चौरसीया एवं महिला सेल के रेखा देवी, आशा देवी नीतू देवी इत्यादि नेताओं ने सभा को संबोधित किया।