भागलपुर (बिहार) : निर्देशक व गायक प्रिंस प्रिय लोक जनशक्ति पार्टी (आर) कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का भागलपुर जिलाध्यक्ष बनाए गए।इस दौरान मुख्य अतिथि भावी विधायक उम्मीदवार सुरेश भगत,अवधेश पासवान,अध्यक्ष व वर्तमान मुखिया अश्वनी कुमार शर्मा मौजूद रहें।मौके पर फूल माला के साथ कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि में स्वागत किया गया।
प्रिंस प्रिय के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर पंचायत वासियों में खुशी की लहर हैं।ज्ञात हो कि प्रिंस प्रिय मां मंजू फिल्म्स के बैनर तले लगातार कला के क्षेत्र में अपना योगदान देते आ रहें हैं।अभी हाल ही में इनके चैनल से लघु फिल्म मृत्युभोज रिलीज की गई हैं।जो मनोरंजन के साथ लोगों को संदेश देने का काम करती हैं।प्रिंस प्रिय ने सभी को दिल से धन्यवाद दिया एवं कहा कि वे संगठन के साथ जुड़कर कलाकारों के समस्याओं को उठाने का काम करेंगे।साथ ही संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.