👆 देखें वीडियो
जिला संवाददाता | सासाराम
एनाईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती एवं वेतन पुनर्निर्धारण से संबंधित आदेश निर्गत होने के बाद शिक्षकों का गुस्सा चरम पर है। और वे चरणबद्ध आंदोलन के लिए सड़क पर उतर चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को राज्यव्यापी प्रखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक टीईटी, एसटीइटी, उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) के बैनर तले प्रखंड मुख्यालय बीआरसी गोड़ारी के प्रांगण में एकत्रित हुए। और विरोध मार्च निकाल कर निदेशक प्राथमिक शिक्षा के उक्त पत्र के प्रतियों को जलाने का कार्य किया। जिसमें एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती एवं वेतन निर्धारण का आदेश दिया गया था। लोगों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग लगातार हम टीईटी शिक्षकों के खिलाफ साजिश रचने का कार्य कर रहा है। पहले नियुक्ति की बात करके हमें नियोजित शिक्षक बनाया गया। और फिर वेतनमान देने के समय ग्रेड पे के लिए दो वर्ष की सेवा की बाध्यता लगा दी गई। फिर न्यायालय के निर्णय के बावजूद हमें विरमन तिथि से प्रशिक्षित वेतनमान दिए जाने के लाभ से वंचित कर दिया गया। उसके बाद इंडेक्स के मामले में भी हम टीईटी शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए इंडेक्स 3 की बाध्यता लगा कर हमें ठगने का काम किया गया। और अब ताजा मामला एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों के वेतन कटौती एंव वेतन पुनर्निधारण का है। लेकिन अब हम अपने साथ लगातार किये जा रहे अन्याय को नहीं सहेंग।
लोगों ने अपनी मांगों का एक-एक ज्ञापन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी काराकाट को दिया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राना चौधरी और संचालन नौशाद नवीन एंव मीडिया प्रभारी आनिल कुमार पासवान ने किया।मौके पर अभिषेक कुमार मुन्ना, राहुल कुमार, नसीम अंसारी, दिनेश कुमार दिनकर, मो० अशरफ अली, रंजीत कुमार, रविन्द्र कुमार, सईदा खातून, शबाना खानम, नूरजहां खातून, गुलअफशा खातून, रमेश कुमार, जमीला खातून, मिथलेश सिंह, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश रंजन, अविनाश कुमार, जहांगीर आलम, ब्रजेश चौबे, इसरार अहमद, राहुल कुमार, दानिश अख्तर, गौश असलम, नौशाद आलम, मो० मेराज, मो० नजरे, मो० सेराजूद्दीन, नूर आलम, फखरूद्दीन अंसारी, अख्तर हूसैन और नसीम अख्तर इत्यादि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.