पटना। आज दिनांक 25 फरवरी 2023 को जगजीवन ऑडिटोरियम में रेनूका आर्ट्स द्वारा आयोजित बैदनाथ स्पर्श लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम् रेनुका आर्ट्स के चीफ पैटर्न सैयद शामायल अहमद, श्री कुर्भूषण शर्मा SDM LIC OF INDIA, श्री राज कुमार नाहर, डायरेक्टर आल इंडिया रेडियो एवं दूरदर्शन बिहार, श्री पी सी वहरा जनरल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक, श्री अंजय उपाध्या पूर्व डायरेक्टर श्री राम सेंटर, Dr. Hanif Mebati, state director KVIC, पी नाट्या वध्यालया एवं रेणुका आज के सचिव रंजन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में बिहार एवं अन्य राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों के महान विभूतियों को उनके कार्यकाल के अंतर्गत समाज के लिए पूरे जुनून एवं आत्मा से उत्कृष्ट कार्य करने हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले महान विभूतियों में श्री विजय बहादुर सिन्हा चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी, डॉ किरण सरण, श्री अरविंद पांडे आईपीएस चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉक्टर अब्दुल रशीद जनरल फिजिशियन, बद्री प्रसाद यादव इंटरनेशनल कॉमेंटेटर, श्री एस के मलिक जनरल मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक, श्री विजय कुमार ठाकुर तबला वादक, श्री मनोज कुमार बच्चन पेंटिंग आर्टिस्ट, श्री संजय कुमार झा चार्टर्ड अकाउंटेंट, मिस्टर सीजर गिटार, श्री राज चित्रकार पेंटर थे।
इस अवसर पर रेणुका आर्ट्स के सचिव रंजन सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि पिछले 28 वर्षों से रेणुका आर्ट महान विभूतियों को अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित करता आ रहा है।
मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन रेणुका आर्ट्स की स्पोक्स पर्सन फौजिया खान ने किया।