Header Ads Widget

एक महीने चलने वाले जन जन युनानी अभियान का समापन समारोह में विभिन्न जिलों के यूनानी चिकित्स जुटे



पटना 26 फरवरी 2023 एसोसिएशन ऑफ यूनानी फिजिशन द्वारा चलाए जा रहे जन-जन युनानी अभियान का समापन समारोह का ज्ञान भवन में, पटना में आयोजन किया गया ।

इस मौक़े पर कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय पूर्व प्रोफ़ेसर ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में उपस्थित थे। 

इस कार्यक्रम में शामिल चिकित्सकों ने बताया युनानी चिकित्सक पद्धति एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। इस जन-जन युनानी अभियान एक अच्छी पहल है। इसके लिए फिजिशिएन बिहार के कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने संबोधित किया।

संगठन के द्वारा एक माह तक बिहार के विभिन्न जिलों में चलाना संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण संभव है। यह उपयोग में रही है. सरकार को इस पद्धति के उत्थान के युनानी चिकित्सकों को युनानी पद्धति से मरिजों को बुद्धा कैंसर के निदेशक डॉ० अरविन्द कुमार, राजकीय शिबी तौहिद क्रिब्रीया भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के पहले टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न जिलों में आयोजकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम महफिलें मुशायरा का आयोजन किया गया, जिसमें असर फरीदी मोईन न मलोहत्रा, स्वेता गजक, साबिर सवरसावी, शमीम शोला दारिश और अताउर रहमान अजनबी आदि शायरों ने अपने कलाम पढ़ें। अभियान के संरक्षक-डॉ० अब्दुल अली कादरी सहायक संकीर अध्यक्ष- डॉ० शफात करीम, सचिव-डॉ० खालिद इकबाल अहमद खान, मुख्य समवयक डॉ० मसरूल हसन थे जिन्होंने पुरे जन-जन युनानी अभियान को रूप-रेखा तैयार की एवं ज़मीन पर उतारा। समापन समारोह का आयोजन डॉ० कौसर अली एवं डॉ शमीम कार्यक्रम में डॉ० अब्दुलाह असारी डॉ० हुमायू नसीम आदि ने किया।