SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जबसे भाजपा से गठबंधन तोड़े है नितीश कुमार हर रोज बिहार में कही न कही हत्या ,लूट ,भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन माननीय नितीश जी को कोई फर्क नही पड़ रहा है।उपुक्त बाते भाजपा प्रवक्ता राजन तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कही।बिहार का आलम ऐसा हो गया है कि आदमी तो दूर की बात इस बिहार में प्रशासन भी सुरक्षित नही है ।दो दिन पूर्व अररिया जिला के घूरना थाना अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर तस्करो द्वारा बोर्डेर सुरक्षा में तैनात ssb के कमांडेंट को दिन दहाड़े गोली मार दिया गया ,जिसमे की बड़ी बहादुरी से घूरना थानाध्यक्ष राजनंदनी सिन्हा ने अपनी सूजभुज दिखाते हुए दो अपराधी को पकड़ अररिया जेल भेजा आखिर कर साथ ही सारण जिला के अंदर एक माह पूर्व माझी थाना में पड़ने वाला मुबारक पर गांव में में भी अपरुधियो ने तीन युवक की पीट पीट कर दो युवक की हत्या कर दी की ओर एक युवक अवि भी हॉस्पिटल में दम तिरने के लिए तैयार है ये जंगल राज नहीं तो क्या है अब लालू यादव और नीतीश कुमार ने ये तय कर लिया है कि फिर से बिहार को 1990 वाला बिहार बनाकर कर ही छोड़ेंगे लेकिन ये तो फस्त्रचाई पार्टियों को जनता माफ नही माही करेगी आनेवाले 2024 और 2025 में जनता इनको माफ नही करगी ।साथ ही साथ तिवारी ने कहा कि की एक तरफ घूरना थाना की घटना ये साबित कर दिया की एक तरफ सब का कमांडेंट मौत के मुंह में जूझ रहे है और एक तरफ घूरना थाना के जाबाज थाना अध्यक्ष एन अपराधियों के पीछे पीछे बाघ रही है उनको करने के लिए अपने जान को हथेली पर ले कर आखिर कर एन पुलिस वाले के भी तो परिवार है ये ये तो शिभाग की बात है घूरना थाना में आने वाले जनता की को उनको इसे जाबाज थाना अध्यक्ष मिला की जान से इन्होंने वहा का कमान शामला है बहुत हद तक अपर्ध ही या तस्करी में कमी आई है।