पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पालीगंज राष्ट्रीय लोक जनता दल का एकदिवसीय चर्चा शिविर और रालोसपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष स्वर्गीय शाहिद अमित भूषण का जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता RLJD नेता ज्वाला स्वरूप ने किया और संचालन राजीव रंजन जी ने किया, जिसमे सैंकड़ों लोगो ने भाग लिया और अमित भूषण जी के तैल चित्र पे पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही साथ सभी साथियों ने नई पार्टी के विस्तार पर भी चर्चा किए और लोगो ने आश्वस्त किया कि हम सभी पुनः जंगल राज की ओर जाना नहीं चाहते ,इस लिए आदरणीय नेता उपेंद्र कुशवाहा जी के हाथो को मजबूत कर बिहार में अमन और भाईचारा कायम रखना चाहते है।
मौके पे मौजूद रहे पुराने रालोसपा के साथी, सम्राट राहुल कुशवाहा जी, राहुल जी, पंकज जी, पप्पू जी, राज गौरव जी, अशोक जी , बादल सिन्हा जी, रौशन जी, धर्मेंद्र जी, मनोज जी, उपेंद्र जी ,परशुराम जी, राजीव जी और कई गणमान्य साथी मौजूद रहे।