Header Ads Widget

माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर हुई प्राथमिकता दर्ज मथुरा कोतवाली पुलिस ने धाराओं में कर दिया खेल



मथुरा कूट रचित शैक्षिक अभिलेखों के सहारे एवं नियम विरुद्ध ढंग से नौकरी प्राप्त कर प्रवक्ता पद पर नियुक्ति होने के बाद तथा तदर्थ प्रधानाचार्य पद पाने के खिलाफ माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर मथुरा कोतवाली पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने में धाराओं में खेला कर दिया।

मामला मथुरा शहर सिटी जानकीबाई बालिका इंटर कॉलेज मथुरा का है जहां श्रीमती अनिता गौतम पत्नी सतीश कुमार गौतम द्वारा कूट रचित दस्तावेज तथा फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति की जांच विभाग द्वारा की गई सत्यापन के दौरान मार्कशीट को फर्जी पाया गया तत्कालीन संयुक्त शिक्षा निदेशक ने उपमुख्यमंत्री को 4 दिसंबर 2018 भेजे गए पत्र में बताया कि विद्यालय के प्रबंधक को प्राथमिकता दर्ज कराने के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं विद्यालय प्रबंधक ने श्रीमती अनीता से मेलजोल करते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कराई मुख्यमंत्री कार्यालय ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सीधे पुलिस आयुक्त आगरा को निर्देश दिए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराएं बताया जाता है कि जिस समय पर एफ आई आर दर्ज की जा रही थी उस समय सतीश गौतम थाना कोतवाली में बैठा हुआ बताया जा रहा था।

क्या है पूरा मामला :

डॉक्टर सीमा सिंह पत्नी अरुण कुमार सिंह के मुताबिक उनकी नियुक्ति 2011 में चयन बोर्ड इलाहाबाद के द्वारा जानकीबाई बालिका इंटर कॉलेज मथुरा में मनोविज्ञान प्रवक्ता अनुसूचित जाति के अंतर्गत हुई थी श्रीमती अनिता गौतम जातिगत मानसिकता रखने के कारण आए दिन प्रताड़ित करती व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सामाजिक छवि धूमिल करने का प्रयास करती थी श्रीमती गौतम की नियुक्ति वर्ष 2000 में हिंदी प्रवक्ता विषय विशेषक के पद पर किशोरी रमण कन्या इंटर कॉलेज मथुरा में हुई उक्त पद हेतु योग्यता संस्कृत विषय होना अनिवार्य था लेकिन नियुक्ति तिथि को उसके पास संस्कृत विषय नहीं था उन्होंने वर्ष 2005 में एक विषय संस्कृत से फर्जी अंकपत्र भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा का B.A. 3 year वर्ष का कूट रचित बनवाकर वर्ष 2007 में पीसी बगला कॉलेज हाथरस में हुआ अनुसार जहां प्रथम नियुक्ति होती है कार्यवाहक अनिवार्य होता है इसके पति सतीश गौतम ने सेटिंग गेटिंग कर हाथरस पीसी बांग्ला इंटर कॉलेज हाथरस मैं प्रवक्ता पद पर हुआ था तथा सेटिंग चैटिंग कर नियम विरुद्ध जानकीबाई बालिका इंटर कॉलेज मथुरा में करा लिया. वर्ष 2017 में शिकायत करने पर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा जारी गोपनीय सत्यापन रिपोर्ट चित्रकारी सतीश गौतम जो 34 वर्षों से जिला अस्पताल मथुरा में एक के पद पर तैनात हैं एवं शासनादेश के विपरीत एवं विद्यालय से सांठगांठ कर प्रवक्ता में नियुक्ति होने के 3 वर्ष बाद ही बन गई जबकि 5 वर्ष की सेवा होना चाहिए थी।

पुलिस ने धारा में कर दिया खेला :

प्राथमिकी लिखे जाने के दौरान हेड कांस्टेबल चंद्र शेखर एवं कांस्टेबल अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री जी के आदेश पर प्राथमिकी तो दर्ज कर ली लेकिन कूट रचना फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लेना सरकारी धन की हानि तथा वेतन लेकर गवन की धारा उनको छुपाते हुए अभी तो को लाभ पहुंचाने का खेल कर दिया।