Header Ads Widget

छपरा के मुबारकपुर इलाके में 10 फरवरी तक इंटरनेट सुविधा पूरी तरह बंद, क्षेत्र में फैली हिंसा को देखते हुए लिया गया फैसला।




सारण। बिहार के छपरा के डीएम ने बिहार गृह विभाग को पत्र लिखकर पूरी तरह से इंटरनेट सुविधा बंद करने का आग्रह किया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इंटरनेट सुविधा आगामी 10 फरवरी यानी 48 घंटे के लिए बाधित कर दिया गया। यह फैसला क्षेत्र में फैली हिंसा को देखते हुए लिया गया है, ताकि स्थिति पर काबू कर इलाके में शांति बहाल किया जा सके।

इधर पटना के पीएमसीएच में मॉब लिंचिंग मामले में घायल हुए एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मामले में एक शख्स की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि अभी भी एक शख्स घायल अवस्था में अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है। इस घटना से जुड़े अबतक 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में 8 लोगों को अरेस्ट भी किया गया है। इस घटना में शामिल फरार आरोपियों के घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया गया है। मंगलवार की देर रात ढोल-नगाड़ा बजाते हुए पुलिस गांव में पहुंची और आरोपियों के घर के बाहर इश्तेहार चिपकाया। सोनपुर एसडीपीओ और मढौरा एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस की टीम गांव में पहुंची थी।



घटना के बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है जिसे देखते हुए धारा 144 लागू कर दिया गया है।चप्पे-चप्पे पर पुलिस और फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं।