01.01.2017 से सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर बी. एस. एन. एल. / एम. टी. एन. एल. से सेवानिवृत कर्मियों के पेंसन पुनरीक्षण की माँग के लिए तृतीय चरण का आन्दोलन कार्यक्रम रैली, 08.02.2023 को 12:30 बजे सीसीए कार्यालय, संचार परिसर, बुद्धमार्ग पटना पर आयोजित हुआ। इसमें बिहार परिमण्डल के जिला इकाई
आरा, छपरा, गया,
हाजीपुर, मोतीहारी मुजफ्फरपुर,
पटना, समस्तीपुर, सासाराम
के सदस्यों ने भाग लिया। सैकड़ों की संख्या में रैली कार्यक्रम श्री ए. के. सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ परिमण्डलीय सचिव श्री एच. एन. सिंह ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत पाँच वर्षों से हमारी माँग लम्बित है, सरकार त्वरित कदम उठाकर हमारी माँग पूरा करे।
(एच, एन. सिंह)
परिमण्डलीय सचिव,
ए.आइ.बी.एस.एन.एल.
पेंसनर्स वेलफेयर एसोसियेशन
बिहार परिमण्डल
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.