Header Ads Widget

एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन ने कसी कमर


  • एनक्यूएएस प्रमाणीकरण को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन ने कसी कमर
  • सेवाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर किया गया है क्वालिटी सर्किल का निर्माण
  • अस्पताल के नौ विभागों के एनक्यूएएस के मानकों के अनुरूप तैयार करने की होरही कवायद
अररिया, 13 जनवरी ।

SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

सदर अस्पताल को एनक्यूएएस मानदंडों के अनुरूप विकसित करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रमाणीकरण का प्रयास किया जा रहा है। हाल ही में राज्य स्तरीय विशेष टीम द्वारा अस्पताल के विभिन्न विभागों के अनुश्रवण व मूल्यांकन के पश्चात संबंधित अधिकारियों को इसे लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। गौरतलब है कि अस्पताल के विभिन्न 18 वार्डों में प्रथम चरण में कुल 09 विभागों द्वारा संचालित सेवाओं को सुदृढ़ करते हुए एनक्यूएएस प्रमाणीकरण कीदिशा में जरूरी पहल किये जा रहे हैं ।

अस्पताल के नौ विभागों के सुदृढ़ीकरण का हो रहा प्रयास

अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ब्लड़ बैंक, लेबर रूम, ओटी, ओपीडी, पैथॉलोजी, एसएनसीयू, मेटरनिटी वार्ड, मेटरनिटी ओटी, एनआरसी व पीडिया कुल 11 विभागों को चिह्नित करते हुए इसमें कम से कम 09 विभागों को मार्च महीने के अंत तक एनक्यूएएस प्रमाणीकरण हासिल करने की दिशा में पहल की जा रही है। इसे लेकर राज्य स्तरीय मूल्याकंनकर्ता द्वारा मिले सुझावों पर अमल करते हुए संबंधित विभागों द्वारा संचालित सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने की कवायद शुरू की गयी है।

मार्च के अंत तक राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण का भेजा जायेगा प्रस्ताव

अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिये निर्धारित मानकों के आधार पर कम से कम 70 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है। संबंधित विभागों के हाल में किये गये मूल्यांकन में हमें ऑवरआल 52 फीसदी अंक हासिल हुए हैं । लिहाजा प्रमाणीकरण को लेकर न्यूनतम अर्हता को पूरा करने की दिशा में जरूरी पहल हो रहा है। मार्च महीने के अंत तक एनक्यूएएस के राज्यस्तरीय प्रमाणीकरण को लेकर अस्पताल अपना दावा पेश करेगा। राज्यस्तरीय मूल्यांकन में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण का प्रस्ताव विभाग को भेजा जायेगा।

विभागवार किया गया क्वालिटी सर्किल का निर्माण

निर्धारित सयम सीमा के भीतर सदर अस्पताल के चिह्नित विभागों को एनक्यूएएस के मानकों के अनुरूप विकसित करने के उद्देश्य से विभागवार क्वालिटी सर्किल का निर्माण किया गया है। सभी विभाग के प्रभारी को इसका नोडल बनाया गया है। तो वार्ड इंचार्ज को मेंबर बनाया गया है। अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि क्वालिटी सर्किल के कार्यों की अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारियों के माध्यम से नियमित समीक्षा की जा रही है। ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणीकृत के निर्धारित मानदंडों के अनुरूप विकसित किया जा सके।

सेवाओं के सुदृढीकरण को लेकर एनक्यूएएस प्रमाणीकरण जरूरी

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिये एनक्यूएएस के मापदंडों पर खरा उतरना जरूरी है। विभागीय सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व इसमें गुणात्मक सुधार को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है। ताकि निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्धारित लक्ष्य हासिल किया जा सके।