Header Ads Widget

पूर्व मंत्री मरहूम तस्लीम साहब के जन्मजयंती आयोजित




SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA

फरबिसगंज - भारतीय राजनीति के कुशल राजनीतिज्ञ और बेहद अनुभवी सीमांचल गांधी के नाम से मशहूर अररिया के सिसौना में 4 जनवरी 1943 को जन्म लेने वाले अपनी राजनीति की शुरुआत सिसौना से कर भारत के राजनीति मंच पर अररिया को एक पहचान दिलाने वाले भारत सरकार के पूर्व मंत्री श्रद्धेय परम आदरणीय मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब के जन्मदिन के शुभ अवसर पर राजद कार्यालय फारबिसगंज में दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर सादर नमन किया गया। 



 आज के इस श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व कर रहे राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान, जिला प्रधान महासचिव अरुण यादव, जिला राजद उपाध्यक्ष अमित पूर्वे पंचायत अध्यक्ष रविंद्र यादव युवा राजद के महासचिव शिपु कुमार मंडल आदि दर्जनों राजद के नेताओं के साथ राजद के कई ऊर्जावान क्रांतिकारी साथी विजय विश्वास,दामोदर ततमा, सुनील पासवान, मोहम्मद अतहर ,मोहम्मद बादल, मोहम्मद आसिफ, रमन सिंह आदि दर्जनों राजद के कार्यकर्ताओं ने मरहूम मोहम्मद तस्लीमुद्दीन साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन व्यक्त किए। 


आज के इस श्रद्धांजलि सभा को वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा मोहम्मद तस्लीमुद्दीन का नाम ही समाज में समाज सेवा के नाम से जाना जाता है उन्होंने अपने कार्यकाल में अररिया को एक नई पहचान दिलाने का काम किया सभी वर्ग के सभी जाति के सभी धर्म के लोगों से अन्यन प्यार करते थे और सभी के साथ आपसी सौहार्द के रूप में सीमांचल को एक नया तस्वीर के रूप में भारत के राजनीति मंच पर देखना चाहते थे ऐसे थे हमारे सीमांचल के गांधी मरहूम तस्लीमुद्दीन साहब उन्हें जन्मदिन पर सादर नमन करते हुए कोटि-कोटि श्रद्धा सुमन।